Kanpur News: नीट का रिजल्ट देख असमंजस में कई मेधावी, अनियमितता की आशंका जताकर कर रहे जांच की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। नीट यूजी का रिजल्ट देख कई अभ्यर्थी असमंजस में हैं। अनियमितता की आशंका जताकर  मेधावी जांच की मांग भी कर रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी रिजल्ट मंगलवार को जारी किया है। इस साल 13.16 लाख बच्चों ने नीट परीक्षा पास की है। 

करीब 24 लाख बच्चों ने नीट यूजी यानी मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दी थी। एनटीए ने नीट रिजल्ट 2024 के साथ ही नीट यूजी कट-ऑफ भी जारी किया है। इस साल सभी श्रेणियों के लिए नीट 2024 कटऑफ बढ़ा दी गई है। नीट के रिजल्ट को लेकर कई अभ्यर्थियों ने बुधवार को विशेषज्ञों से मुलाकात की और अनियमितता की आशंका जताई। 

आयुष्मान, सोनिया, पवन एवं आर्य किशन यादव आदि मेधावियों ने अनियमितता की आशंका जताई। मेधावी छात्रों का कहना था कि कुछ अभ्यर्थियों ने 718 एवं 719 स्कोर किया है। जो हो नहीं सकता है। स्कोर 716 एवं 715 तो हो सकता है। इसलिए इस पर जांच होनी चाहिए। 

मेधावी छात्रों ने हरियाणा के एक सेंटर को लेकर भी आशंका जताई कि एक सेंटर पर 8 अभ्यर्थियों ने 720 का स्कोर किया है। एक सेंटर पर 8 बच्चे एक जैसा स्कोर कर रहे हैं यह भी अचरज का विषय है। 

स्कूल का टेस्ट : न्यूलाइट के निदेशक डा. एसपी सिंह कहते हैं कि नीट में ग्रेस मार्क्स देकर इसे स्कूल के टेस्ट जैसा बना दिया है। कटऑफ की बात करें तो 2023 में कटऑफ 611 रहा और 2024 में कटऑफ 655 है। कटऑफ में बड़ा अंतर है।  

मेहनत से पाई सफलता, सेवा है लक्ष्य

किदवई नगर निवासी बैंक प्रबंधक अखिलेश कुमार की पुत्री दिव्या सिंह एआईआर 148वीं रैंक हासिल कर नाम रोशन किया है। एससी कैटेगिरी में 8वीं रैंक लाने वाली दिव्या कहती हैं कि पहले एमबीबीएस फिर अगला लक्ष्य तय करेंगे। एम्स से एमबीबीएस का लक्ष्य है। पनकी गंगागंज निवासी सतेंद्र कुमार गुप्ता के पुत्र सात्विक गुप्ता ने एआईआर 759वीं रैंक हासिल की है। ओबीसी में 230वीं रैंक पाने वाले सात्विक कहते हैं कि मेहनत ही सफलता का मंत्र है। स्नेहा सोनकर, आदित्य कुमार आदि छात्रों ने सतत प्रयास को सफलता का मंत्र बताया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: हाशिये पर पहुंची बसपा; सिर्फ वोट काटते नजर आई, कई बूथों पर रही शून्य, प्रत्याशी को मिले महज इतने हजार वोट...

 

संबंधित समाचार