पीलीभीत: पुलिस चौकी से चंद कदम दूर 15 लाख की चोरी.. सोता रहा परिवार, नहीं लगी वारदात की भनक..दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन
घुंघचिहाई, अमृत विचार। बलरामपुर पुलिस चौकी से पीछे करीब 50 कदम की दूरी पर स्थित मकान को निशाना बनाकर 15 लाख का सामान समेट ले गए। खास बात रही कि परिवार वाले सोते रहे और चोर वारदात को अंजाम दे गए। दूसरे दिन घटना का पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई। चौकी पुलिस तो मौके पर पहुंच गई लेकिन थाने से पुलिस न आने पर परिवार के सदस्यों ने कुछ ग्रामीणों संग मिलकर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सुरागरसी को लेकर लापरवाह रवैया अपनाने का आरोप लगाया।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है घुंघचिहाई थाना क्षेत्र के ग्राम बलरामपुर के रहने वाले सिकंदर पुत्र रामप्रताप खेती कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। उन्होंने बताया कि उनका मकान बलरामपुर पुलिस चौकी के पीछे की तरफ चंद कदमों की दूरी पर है। जिसमें परिवार रहता है। बुधवार रात को सभी सदस्यों ने खाना खाया और सोने चले गए। मां जय देवी के साथ वह आंगन में चारपाई डालकर सो रहे थे। चचेरा भाई शैलेश घर के पश्चिम की तरफ स्थित दीवार के पास सो रहा था।
अन्य सदस्य भी अलग-अलग सो रहे थे। देर रात किसी वक्त चोर मकान में घुस आए और कमरों में पहुंचकर सामान खंगालना शुरू कर दिया। परिवार के सदस्यों को इसकी भनक भी नहीं लग सकी। गुरुवार सुबह जागने मां जयदेवी कमरे में पहुंची तो सामान बिखरा हुआ था। चोरी के शोर पर अन्य सदस्य भी जाग गए और आसपास के लोग जमा हो गए। चेक करने पर पता चला कि चोर घर से 1.35 लाख रुपये, सोना -चांदी के जेवरात समेत 15 लाख का सामान समेट ले गए।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बलरामपुर चौकी से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। मगर थाना घुंघचिहाई से कोई पुलिसकर्मी नहीं आया। आरोप है कि सुरागरसी के नाम पर भी औपचारिकता निभाई गई। जिससे गुस्साए परिवार वालों ने आसपास के ग्रामीणों संग मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई। जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। वहीं, चोरी की वारदात से गांव में दहशत बढ़ी रही।
ये भी पढ़ें। पीलीभीत: अब टीबी मरीजों के साथ परिवार वालों को भी किया जाएगा सुरक्षित, तीन माह में दी जाएंगी 12 डोज
