बाराबंकी: कड़ी धूप में बिलबिलाए, घंटों बाद खुली क्रासिंग-हर चुनाव में बनता है बड़ा मुद्​दा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। राजधानी के सबसे करीब जिले की बंकी रेलवे क्राॅसिंग आमजन के लिए किसी कैंसर की बीमारी जैसी विकट समस्या बन चुकी है। तेज धूप और उमस के बीच करीब दो घंटे बाद खुली क्राॅसिंग से लोग जाम से झूझते रहे। यह समस्या कई वर्षो से बनी हुई है लेकिन इसका कोई निदान अभी तक नहीं हो पाया है। कई चुनाव आए, मुद्​दा बना लेकिन इसका हल आज तक निकल नहीं सका। 

यह कोई आज का मामला नहीं हैं प्रतिदिन हर पांच मिनट पर कई-कई घंटे क्रॉसिंग बंद होने से लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए नीचे से निकलने का प्रयास करते हैं जो कि किसी खतरे से कम नहीं है। यहाँ तक लोग रेलवे ट्रैक से भी गुजरते देखे जाते हैं। अंडरपास या फ्लाईओवर को लेकर धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल न जाने कितने आंदोलन हुए लेकिन नतीजा सिफर रहा। गुरुवार को करीब दो घंटे लोग क्राॅसिंग पर जाम का दंश झेलते रहे। कभी - कभी तो वाहन निकालने में तू तू - मैं मैं की नौबत आ जाती और यहां तक मारपीट पर भी लोग उतारु हो जाते हैं। कुछ लोग जाम की झाम से बचने के लिए दो किलोमीटर लंबा रास्ता अपनाते है, जो कि  जीतनागर से होकर शहर की ओर जाता है। कई बार तो जाम या क्रॉसिंग बंद होने से एंबुलेंस में ही कईयों की जान जा चुकी है। जिले की जनता को अब नया सांसद चुनने के बाद बहुत उम्मीद जगी हैं। 

12 - 2024-06-06T184104.970

शहर से सटी बंकी नगर पंचायत की आबादी करीब पचास हजार से अधिक है। यहां के लोग प्रतिदिन रेलवे क्रॉसिंग पार कर शहर की ओर आते हैं। कोई नौकरी तो कई मजदूरी या अन्य किसी कारण आता-जाता हैं लेकिन रेलवे क्रॉसिंग के हमेशा बंद होने के वजह से यहां के वाशिंदों का दर्द दूर नहीं हो सका है।  गुरुवार को बंकी रेलवे क्राॅसिंग पर दोपहर मे करीब दो घंटे जाम में राहगीर फंसे रहे। दो घंटे क्राॅसिंग खुलने के बाद भी जाम की समस्या जस कि तस बनी रही। वाहन धीरे धीरे रेंगते नजर आए। वहीं क्राॅसिंग के बगल से होकर गुजरी रेलवे लाइन को ही लोगों ने रास्ता बना लिया था। कई लोग तो कंधे पर साइकिल रखकर ट्रैक पार करते नजर आए जो कि जानलेवा हो सकता है। 

14 - 2024-06-06T184205.995

रेलवे विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की आंख के सामने विभागीय उल्लंघन प्रतिदिन होता रहता है लेकिन क्रॉसिंग की समस्या को ध्यान में रखकर कुछ भी बोलने से बचते हैं। यहां तक कि क्रॉसिंग बंद होने व खुलने के समय में इतनी भीड़ होने के बावजूद भी कोई पुलिसकर्मी या सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं रहता है।

ये भी पढ़ें -कंगना रनौत को मारा थप्पड़, मचा हंगामा...हिरासत में ली गई CISF जवान, देखें VIDEO

संबंधित समाचार