पीलीभीत: अमेरिका में रह रहे भांजे के नाम से आई थी कॉल, 17.80 लाख के लालच में गंवा दिए साढ़े चार लाख....जानिए पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। अमेरिका में रह रहे भांजे के नाम से ग्रामीण को कॉल कर पहले खाते में 17.80 लाख रुपये भेजने का झांसा दिया गया। इसके बाद जरूरत बताकर साढ़े चार लाख रुपये दूसरे बैंक खाते में जमा करा लिए गए। बाद में पीड़ित को ठगी का पता चला। एसपी के आदेश पर अमरिया थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
अमरिया थाने में दर्ज की गई रिपोर्ट में बिरहैनी गांव के मलकीत सिंह ने बताया कि उनका भांजा सुखवंत सिंह अमेरिका में रहता है। जनवरी के पहले सप्ताह में उनके मोबाइल पर कॉल आई और खुद को पीड़ित का भांजा बताया। कहा कि उसे भारत में कुछ धनराशि जमा करनी है। इसके लिए पीड़ित के बैंक खाते से जुड़ी जानकारी मांगी। काफी अनुराेध किए जाने पर पीड़ित ने सितारगंज में संचालित बैंक ऑफ बड़ौदा का खाता नंबर दे दिया।
कुछ देर बाद उसने बताया कि पीड़ित के खाते में 17.80 लाख रुपये जमा कर दिएहै। एक रसीद भी इसकी भेजी। बताया कि एक दो दिन में धनराशि पहुंच जाएगीर। फिर कहा कि एक रिश्तेदार गुरुचरन सिंह दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है। उसे रुपये की जरुरत है। वह जितने रुपये कहे उतने ट्रांसफर कर दीजिएगा। इसके बाद एक अन्य नंबर से कॉल आई और खुद को गुरचरन सिंह बताया। चूंक 17.80 लाख रुपये की रसीद भेजी जा चुकी थी तो लगा कि वो रुपये डाल दिए गए होंगे।
इस वजह से पीड़ित ने गुरचरन के बताए खाते में 11 जनवरी को 4.50 लाख रुपये जमा कर दिए। कई दिन बाद भी जब खाते में रुपये नहीं आए तो भांजे से दूरभाष पर वार्ता की गई। तब जाकर पता चला कि उसने तो पूर्व में कोई कॉल ही नहीं की थी। जिस खाते में रुपये जमा किए थे, वो भी विकास कुमार नाम से संचालित हो रहा था। अमरिया पुलिस से उस वक्त शिकायत की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। फिर एसपी कसे समक्ष पेश होकर दुखड़ा सुनाया तब जाकर कार्रवाई हो सकी। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी , अमानत में खयानत और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
