पीलीभीत: मंत्री जी! डीपीआरओ कार्यालय से प्रधानों का किया जा रहा उत्पीड़न, मनमाने तौर पर कराई जा रहीं जांच...जानिए पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार: अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन ने विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सर्वाधिक विरोध जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय की प्रधानों के विरुद्ध अपनाई जा रही कार्य प्रणाली को लेकर जताया गया। ग्राम प्रधानों ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। राज्यमंत्री ने प्रधानों की समस्याएं सुनते हुए उनके ज्ञापन पर शासन स्तर से कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।
संजय रॉयल पार्क स्थित आवास पर ग्राम प्रधान संगठन ने गुरुवार को राज्यमंत्री से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि शासनादेश के विरुद्ध ग्राम पंचायतों के प्रधानों के खिलाफ शिकायतों की जांच नियमों को ताक पर रख कर की जा रही है। जिससे प्रधान संगठन में रोष है।
संगठन का कहना है कि शासनादेश के तहत अगर किसी ग्राम प्रधान के विरुद्ध शिकायत होती है तो शिकायतकर्ता को साक्ष्य के साथ शपथ पत्र सहित जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र देना होगा और जिलाधिकारी उस पर जांच के आदेश देंगे लेकिन इसके विपरीत पंचायत राज विभाग मनमाने तौर पर प्रधानों के खिलाफ शिकायतों की जांच करने के नाम पर उनका उत्पीड़न कर रहा है।
इसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में संगठन के जिलाध्यक्ष नरेश पाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष राम निवास शर्मा,राम प्रताप, देववती, मिलाप सिंह, प्रतिभा गंगवार, सुखविंदर कौर आदि थे।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सालों से जमे FSDA के अधिकारी, संपत्ति की कराई जाए जांच...भाकियू अराजनैतिक ने दी आंदोलन की चेतावनी
