नवनिर्वाचित सांसद पुष्पेंद्र पहुंचे बेंती, राजा भैया का जताया आभार
कुंडा/ प्रतापगढ़, अमृत विचार। इंडिया गठबंधन दल के सपा से कौशाम्बी संसदीय सीट नवनिर्वाचित युवा सांसद पुष्पेंद्र सरोज गुरुवार देर शाम जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष व कुण्डा विधायक राजा भैया के आवास बेंती कोठी पहुंचे। उनसे मिलकर कार्यकर्ताओं से मिले सहयोग के प्रति आभार जताया। राजा भैया ने सांसद का स्वागत कर शुभकामनाएं दीं ।
लोकसभा चुनाव में राजा भैया ने अपनी पार्टी का कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों से स्वतंत्र होकर मतदान की बात कही थी। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कौशाम्बी में सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज,प्रतापगढ़ में डॉ. एसपी सिंह पटेल,इलाहाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह के समर्थन में प्रचार शुरू कर दिया। नतीजा यह रहा कि तीनों सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीत मिली। नवनिर्वाचित सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने राजा भैया के साथ पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सभी का आभार जताया। पुष्पेंद्र सरोज को बधाई देते हुए राजा भैया ने स्वागत किया। कहा कि युवा होने के नाते आपसे लोगों को बहुत सारी उम्मीदें हैं,हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव, पूर्व प्रमुख पंकज सिंह, बलबीर सिंह, शीतला सिंह,विनोद यादव समेत लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -कंगना रनौत थप्पड़ कांड में बड़ा एक्शन, आरोपी महिला सिपाही को किया सस्पेंड
