लखनऊ: योगी के मंत्री ने अखिलेश को दी बधाई, कहा- मिलकर करेंगे विकास
लखनऊ, अमृत विचार। योगी के मंत्री ने लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की जीत पर बधाई देते हुये पत्र लिखा है। योगी के मंत्री ने पत्र में साथ में मिलकर विकास को गति देने की बात भी कही है।
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने अखिलेश यादव को पत्र लिखकर जीत की बधाई दी है। साथ ही पत्र में उन्होंने लिखा है कि मैं कन्नोज सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हूं। कन्नौज नगर की रोचक स्थिति है कि नगर पालिका अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी से है, मै भारतीय जनता पार्टी से विधायक हूं और अब आप समाजवादी पार्टी से सांसद चुने गये हैं। मेरी राय में यह भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती है। हम सब मिलकर कन्नौज के विकास को और गति देने में सफल होंगे।

