Unnao News: बस से दिल्ली, मथुरा व गोरखपुर जाने में अधिक ढीली होगी जेब...इतने रुपये बढ़ा किराया

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

शहर से दिल्ली का 4, मथुरा का 5 और गोरखपुर का 2 रुपये बढ़ा किराया

उन्नाव, अमृत विचार। रोडवेज बस से दिल्ली व मथुरा जाने वाले यात्रियों को अब जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी। विभाग ने शहर से दिल्ली जाने का 4 रुपये और मथुरा जाने का 5 रुपये किराया बढ़ाया है। वहीं, गोरखपुर जाने में 2 रुपये अधिक देने होंगे। जबकि, अन्य रूटों का किराया पूर्व की भांति ही रहेगा। विभागीय अफसरों के अनुसार, टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी होने से किराया बढ़ाया गया है।

बीती रविवार रात से टोलटैक्स बढ़ाया गया था। जिसका असर रोडवेज बसों के किराये पर भी पड़ा है। रोडवेज प्रबंधन ने बस का यात्री किराया बढ़ा दिया है। उन्नाव से दिल्ली जाने में 4 रुपये, मथुरा जाने में 5 रुपये और गोरखपुर जाने में दो रुपये किराया बढ़ाया गया हैं। अफसरों का कहना है कि जिन रूटों पर टोलटैक्स पड़ता है वहीं, का किराया बढ़ाया गया है।

बताया कि उन्नाव डिपो में 89 बसें हैं। जो दिल्ली, मथुरा, गोरखपुर, कानपुर-लखनऊ से लेकर लोकल में बिछिया, अचलगंज, गंजमुरादाबाद, सफीपुर, पुरवा, बांगरमऊ, मौरावां, बीघापुर, भगवंतनगर आदि जगह के लिए संचालित होती है। बीते रविवार को टोलटैक्स बढ़ाया गया था। जिसके बाद परिवहन निगम ने भी अपनी बसों का किराया बढ़ाया है। जिसके बाद चालकों को बढ़े किराए की सूची दे दी गई है।

बसों का रूट----------किराया पहले--------किराया अब 

उन्नाव से दिल्ली-----------709-------------713  
उन्नाव से मथुरा------------528-------------533 
उन्नाव से गोरखपुर----------583-------------585 

बोले एआरएम…

परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गिरीश चंद्र वर्मा ने बताया कि टोलटैक्स बढ़ने से कुछ रूटों का किराया बढ़ाया गया है। दिल्ली व मथुरा रूट पर संचालित बसों में चार से पांच रुपए की वृद्धि हुई है।

ये भी पढ़ें- Unnao News: फलों के राजा आम (दशहरी) ने बाजार में की इंट्री...कारोबारी खुश, बिक्री कम होने से दुकानदार परेशान

संबंधित समाचार