आपत्तिजनक स्थिति में सरकारी आवास में सीओ को पत्नी ने दूसरी के साथ पकड़ा, मामला पहुंचा पुलिस मुख्यालय
सीओ की पत्नी ने की थी शिकायत, जांच में पूरा सहयोग भी किया
लखनऊ, अमृत विचार। बस्ती रेंज के एक जिले के क्षेत्राधिकारी (सीओ) को उनकी पत्नी ने सरकारी आवास में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। पत्नी इस कदर नाराज हुई कि वह शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई। प्रकरण जांच में सही पाया गया। जांच रिपोर्ट मुख्यालय पहुंची तो मुख्यालय के अधिकारी भी मामले को लेकर तनाव में आ गए ।
बस्ती रेंज के एक जिले में तैनात क्षेत्राधिकारी को उनकी पत्नी ने सरकारी आवास पर किसी दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। पत्नी ने न सिर्फ सीओ को उस महिला के सामने बेइज्जत किया, बल्कि पूरा प्रकरण लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई। विभाग कार्रवाई से पल्ला न झाड़ ले, इसलिए उन्होंने पूरी शिकायत लिखापढ़ी में की।
पुलिस अधीक्षक ने उनकी पत्नी के आक्रोश को भांपते हुए सीओ के खिलाफ जांच कराने का आदेश दे दिया। जांच में सीओ की पत्नी के आरोप सही पाए गए। सीओ की पत्नी जांच में लगातार सहयोग करती रही और जांच होने के बाद भी पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई को फालो करती रही। अंतत: पुलिस अधीक्षक ने जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजकर अपना पीछा तो छुड़ा लिया, लेकिन अब मामला पुलिस मुख्यालय पहुंचने के बाद यहां के शीर्ष अधिकारी जरूर तनाव में दिख रहे हैं।
दरअसल अधिकारियों के तनाव का दूसरा कारण यह है कि सीओ जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं। ऐसे में कार्रवाई के बाद सीओ बड़े संकट में पड़ सकते हैं। उधर, पुलिस अधीक्षक से जब इस प्रकरण पर बातचीत की गई तो उन्होंने बस इतना बताया कि महिला की शिकायत आई थी, जांच रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी गई है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: मस्जिद के सामने सींचपाल की चाकू से गोद कर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा
