बहराइच: मस्जिद के सामने सींचपाल की चाकू से गोद कर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा
नमाज पढ़कर वापस आते समय युवक ने चाकू से गोदा
नानपारा/बहराइच, अमृत विचार। जनपद के अमवा मोलवी गांव में मस्जिद से नमाज पढ़कर वापस आ रहे सींचपाल की एक युवक ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने मौके पर ही आरोपी को घेरकर पकड़ा। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी ने पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया है।
मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमवा मोलवी निवासी वसीम खां (55) पुत्र रसूल खां बहराइच सिंचाई विभाग में सींचपाल/अमीन के पद पर तैनात थे। अमीन की गांव निवासी इब्राहीम उर्फ गुल्ले से रंजिश चल रही है। शुक्रवार सुबह पांच बजे वसीम खां गांव में स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गए।
इसके बाद वह नमाज पढ़कर बाहर आने लगे। तभी वहां मौजूद इब्राहीम ने सींचपाल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। इससे हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी इब्राहीम को घेरकर पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी को हिरासत में लिया। ग्रामीणों के बयान दर्ज किया। मृतक की पत्नी रेशमा की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की है।
क्षेत्र में निरंतर हो रही घटनाएं
मटेरा थाना क्षेत्र में हत्या, लूट और चोरी की घटनाएं निरंतर हो रही है। पुलिस ने लूट का खुलासा तो कर दिया, लेकिन अपराध पर अंकुश नहीं लग रहा है। अभी दो दिन पूर्व ही श्रावस्ती से आए एक परिवार पर पर जमकर हमला हुआ था। उस पर भी पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज नहीं किया। जिसके चलते सभी पीड़ित लोग वापस घर चले गए।
ये भी पढ़ें -लखनऊः आईसीएमआर की रिसर्च प्रोजेक्टस कमेटी के अध्यक्ष बने डॉ. सूर्यकान्त
