हल्द्वानी में कुख्यात महिला स्मैक तस्कर गिरफतार 

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

नैनीताल। उत्तराखंड के हल्द्वानी में पुलिस ने एक कुख्यात महिला स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से पुलिस के रडार पर थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के गौलापार के बागजाला निवासी शकीला उर्फ बच्ची लंबे समय से मादक द्रव्य खासकर स्मैक की तस्करी में लिप्त रही है।

पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और काठगोदाम के थाना प्रभारी विमल मिश्रा की अगुवाई में पुलिस और एसओजी टीम ने जाल बिछा लिया। आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 49 ग्राम स्मैक और नकदी भी बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 

ये भी पढ़ें। नैनीताल: वर्ष 2023-24 बैच के नर्सिंग छात्रों की परीक्षा कराने के आदेश

संबंधित समाचार