बलरामपुर : छत के कुंडे से लटकता मिला विवाहिता का शव

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बलरामपुर अमृत विचार। विवाहिता ने छत के कुंडे में गमक्षा के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामला थाना महाराजगंज का है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता ने तहरीर देकर ससुराल वालों पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है
महराजगंज थाना के अंतर्गत भगवानपुर में बंद कमरे के अंदर विवाहिता का शव  कुंडे से लटकता मिला।

महिला के पति प्रमोद ने पुलिस को सूचना दिया कि मेरी पत्नी उर्मिला ने अंदर से कमरा बंद करके कुछ अनहोनी कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो महिला का शव कुंडे से लटकता मिला। थाना तुलसीपुर के पुरुषोत्तमपुर निवासी प्रकाश वर्मा ने बताया है कि उनकी लड़की की शादी 2 साल पहले हिंदू रीति रिवाज के साथ गांव भगवानपुर में प्रमोद वर्मा पुत्र किशन वर्मा के साथ किया था।  

शनिवार दोपहर 12:00 बजे  दामाद प्रमोद वर्मा से फोन से जानकारी मिली की लड़की  उर्मिला की मौत हो गई है। गांव पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। लड़की के पिता प्रकाश वर्मा ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश तिवारी ने बताया की तहरीर मिला है ।शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेः सीएम योगी ने मंत्रिपरिषद के साथ की बैठक, नहीं पहुंचे दोनों डिप्टी सीए

 

संबंधित समाचार