Bareilly : लाखों के टैक्स बकाये में छह व्यावसायिक भवन सील

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

नगर निगम ने बड़े बकायेदारों पर दूसरे दिन भी की सीलिंग की कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम ने सालों से लाखों का टैक्स दबाए लोगों के नींदे उड़ा दी हैं। निगम ने बकाया टैक्स की वसूली के लिए भवनों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में गुरुवार को लाखों का टैक्स बकाया होने पर 6 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर सीलिंग की कार्रवाई की है।

निगम ने पूर्व में एक लाख से अधिक के बड़े बकायेदारों को अंतरिम नोटिस जारी कर टैक्स भुगतान न करने पर कुर्की का आदेश जारी किया था। इसके बावजूद न चेतने पर अब कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। निगम की टैक्स विभाग की टीम ने गुरुवार को प्रेमनगर के कानून गोयान निवासी श्याम स्वरूप पुत्र राम स्वरूप पर 8,13.958.68 रुपये टैक्स बकाया होने पर संपत्ति सील की। कार्रवाई के दौरान भवन स्वामी ने एक लाख रुपये की धनराशि नगर निगम कोष में जमा कराई। आजम नगर के सराय खाम निवासी हुसैन खां उर्फ दुलारा खां पर 3,06,459.45 की धनराशि बकाया पाये जाने पर भवन सील किया गया, लेकिन कार्रवाई के बाद भवन स्वामी ने दो लाख पचास हजार रुपये की धनराशि जमा की। सुभाष नगर निवासी शशि सक्सेना पत्नी गंगाराम सक्सेना पर 2,21.907.09 की धनराशि बकाया होने के चलते संपत्ति सील की, लेकिन उन्होंने तत्काल बीस हजार रुपये की धनराशि निगम कोष में जमा की। आवास विकास निवासी बिहारी लाल 1.22,157.31 की धनराशि बकाया पाये जाने पर व्यावसायिक संपत्ति सील की गई। आवास विकास निवासी राजीव गुप्ता पर 1,40.702.14 की धनराशि बकाया और आवास विकास निवासी कस्म सक्सेना पर 1.94,511.17 की धनराशि बकाया पाये जाने पर उनके व्यावसायिक भवन पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है।

विभागीय टीम ने 6 व्यावसायिक भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की है। पूर्व में ही भवन स्वामियों को टैक्स भुगतान संबंधी नोटिस जारी किए थे। बड़े बकायेदारों के खिलाफ निरंतर अभियान जारी रहेगा। - पीके द्विवेदी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी।

संबंधित समाचार