Israel–Hamas war : इजराइल ने हमास की कैद से छुड़ाए चार बंधक, अमेरिकी खुफिया डेटा ने मुक्त कराने में की मदद

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

तस्वीर में गाजा से रिहा कराए गए इजराइली बंधक हैं।

वाशिंगटन। अमेरिका के खुफिया डेटा ने इजराइल को गाजा पट्टी में बंधक बनाकर रखे गए चार लोगों का पता लगाने एवं उन्हें बचाने में मदद की है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी है। इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शनिवार को गत सात अक्टूबर को नोवा संगीत समारोह से अपहरण किए गए चार बंधकों को बचाया। 

आईडीएफ ने कहा कि बंधकों के स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी है और उन्हें आगे की चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। रिपोर्ट में शनिवार को एक इजरायली अधिकारी का हवाला देते हुए कहा गया है कि इसके अलावा अमेरिका और ब्रिटेन के विशेषज्ञों की टीमें इजरायल को हवाई और साइबरस्पेस से खुफिया जानकारी प्रदान करती हैं। 

उल्लेखनीय है कि सात अक्टूबर 2023 को हमास ने इज़रायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया और सीमा का उल्लंघन किया एवं उसके सैन्य ठिकानों पर हमला किया। हमले के दौरान इज़रायल में लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 240 अन्य का अपहरण कर लिया गया।

 इज़रायल ने जवाबी हमले शुरू किए एवं गाजा की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया और हमास लड़ाकों को खत्म करने और बंधकों को बचाने के घोषित लक्ष्य के साथ फिलिस्तीनी इलाके में जमीनी घुसपैठ शुरू कर दी। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में अब तक 36,500 से अधिक लोग मारे गए हैं। माना जाता है कि गाजा में अभी भी कुल 120 बंधक हमास के पास हैं और उनमें से लगभग एक तिहाई की मौत हो चुकी है। 

ये भी पढे़ं : इजराइल ने हमास के चंगुल से चार बंधकों को छुड़ाया, गाजा में हमलों में 210 फिलिस्तीनी मारे गए 

संबंधित समाचार