बरेली: कैमरे की निगरानी में शुरू हुई बीएड प्रवेश परीक्षा, 3032 परीक्षार्थी होंगे शामिल
बरेली कॉलेज में 1020 रूहेलखंड विश्वविद्यालय में 2012 परीक्षार्थी के लिया बनाया गया परीक्षा केंद्र
बरेली, अमृत विचार। कैमरे की निगरानी में रविवार को बीएड प्रवेश परीक्षा सुबह की पहली पाली में शुरू हो गई। जिसमें दोनों ही पालियों में लगभग 3032 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगें। इसके लिए रूहेलखंड विश्वविद्यालय और बरेली कॉलेज में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए है। सुबह आठ बजे से परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश देना शुरू हो गया।
परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए जिलाधिकारी ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट को भी लगाया है। जो वहां सुबह सात बजे से केंद्रों पर पहुंच गए। इसके साथ ही सभी परीक्षा कक्ष में कैमरों से निगरानी रखी गई। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न कराई जा रही है। सुबह नौ बजे से पहली पाली में परीक्षा प्रारंभ हो गई जो 12 बजे तक चलेगी। उसके बाद दोपहर दो बजे से पांच बजे तक दूसरी पाली में परीक्षा सम्पन्न होगी। इस बार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की ज़िम्मेदारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को दी गई है। प्रवेश परीक्षा में मोबाईल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर पूर्णतया प्रतिबंध है।
ये भी पढ़ें- बरेली: मामला 360 करोड़ की जमीन का...बजट के इंतजाम के बिना ही अनाथालय बंद कर बनाने चले गुरुकुल
