Etawah: पुलिस ने मुठभेड़ में तीन गोतस्करों को किया गिरफ्तार, तस्करों की फायरिंग से बाल-बाल बचे थाना प्रभारी
इटावा, अमृत विचार। गोवंशियों को काटकर उनके अवशेषों को फेंकने वाले शातिर गोतस्करों को पुलिस ने एक मुठभेड़ मे दबोच लिया है। आमने-सामने हुई फायरिंग में एक तस्कर गोली लगने से घायल हुआ है। तीन तस्करों पर जानलेवा हमले का मुकदमा भी दर्ज कराया है।
ऊसराहार थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के समीप अटिया तिराहे के पास बीती रात पुलिस और गोतस्करों की बीच मुठभेड़ हो गई बताया गया शनिवार की रात थानाध्यक्ष वेचन कुमार सिंह एवं चौकी इंचार्ज मंगल सिंह व संजय सिंह गश्त पर ताखा की ओर थे। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि एक बाइक पर तीन गोतस्कर गायों को पकडने की फिराक में घूम रहे हैं। वह शातिर गौतस्कर हैं और थाना क्षेत्र में गौवध के मामले में एक वांछित भी है। पूरे पुलिस ने रास्ते को घेर लिया।
इसी बीच एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर निकले। पुलिस को देख उन्होंने बाइक को तेजी से वापस मोड़ा तो बाइक फिसल गई तीनों मौके से भागने लगे तो पुलिस पीछा करने लगी। पुलिस को पीछे आता देख तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। थानाध्यक्ष खुद भी फायरिंग में बाल बाल बच गये। इसी बीच पुलिस ने भी बचाव करते फायरिंग की जिससे एक तस्कर के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने दो उसके साथियों को भी दबोच लिया।
थानाध्यक्ष बेचन कुमार सिंह ने बताया पकडे गए तस्करों में ऋषि नट पुत्र बिनोद निवासी हटीला थाना ऊसराहार व बिनोद नट पुत्र पूरन सिंह निवासी हटीला, राजकुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी नगला गुदे थाना कुदरकोट जनपद औरैया है, जिनमें ऋषि पैर में गोली लगने से घायल हुआ, ऋषि के पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुए है जबकि बिनोद व राजकुमार से गाय काटने के लिए रखे गए छुरा भी बरामद हुए है। पूछताछ में पता चला चित्तरपुर व नगला गडरियान के समीप गोवंशी को काटकर उसके अवशेष को इन्हीं तस्करों ने छुपाया था। तीनों शातिर गोतस्कर है।
