Fatehpur: हाइवे में पुलिस की पेट्रोलिंग फेल; बाइक सवार युवक ने दिखाए कई जानलेवा स्टंट, देखें- VIDEO
फतेहपुर, अमृत विचार। जिले में नेशनल हाईवे पर स्टंटबाजी करते युवकों को बड़ी आसानी के साथ देखा जाता सकता है। न इनको पुलिस का डर है और न ही मौत का खौफ। स्टंटबाजी करने वाले युवक सोशल मीडिया में खूब वीडियो वायरल कर रहे है। ऐसा ही एक खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जो मलवां थाना क्षेत्र के हाइवे का बताया जा रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
फतेहपुर में बाइक सवार युवक ने एक के बाद कई जानलेवा स्टंट्स दिखाए pic.twitter.com/dxU7T9jGrY
— Amrit Vichar (@AmritVichar) June 9, 2024
बाइक सवार का स्टंट करते वीडियो वायरल होने के बाद जिले में चर्चा का विषय बना है पुलिस अब वायरल वीडियो की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में बकायदे युवक चलती बाइक से आंखों में पट्टी बांधकर व चलती बाइक में बाइक चेंज दिखा युवक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर रहे है इतना ही नही एक दर्जन से ज्यादा बाइक दौड़ती इन युवको के काफिले में दिख रही बाकायदा फिल्मी अंदाज में हाइवे में बाइको को खड़ा कर वीडियो बनाया जा रहा है।
