शाहजहांपुर: हाईटेंशन लाइन में उलझी बाइक, युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मदनापुर, अमृत विचार। नहरोसा-बरखेड़ा मार्ग पर हाईटेंशन का लाइन टूटा हुआ था। बाइक हाईटेंशन लाइन में जाकर घुस गई। बाइक पर सवार एक युवक की करंट से मौत हो गई और उसका साथी बाल-बाल बच गया और करंट लगने दूर जाकर गिरा। मृतक अपनी बहन की ससुराल बाइक से जा रहा था। 

मदनापुर थाना क्षेत्र के गांव जिरायू निवासी 27 वर्षीय मोहित सिंह की बहन रोली की ससुराल कटरा थाना क्षेत्र के गांव हरिहरपुर में है। रविवार की सुबह पांच बजे वह अपने दोस्त मुनेद्र के साथ बाइक से बहन की ससुराल जा रहा था। रोहित खुद बाइक चला रहा था और मुनेंद्र बाइक के पीछे बैठा हुआ था। नहरोसा-बरखेड़ा मार्ग पर चित्ती गांव से पहले हाईटेशन लाइन का तार टूटा हुआ सड़क पर पड़ा था। मोहित ने समझा कि करंट नहीं होगा। मोटर साइकिल बिजली के तार में जाकर पड़ी तो करंट लगने से उसका साथी मुनेंद्र दूर जाकर गिरा। 

इधर मोहित को करंट लग गया। इस दौरान उसका साथी खेत से बांस उखाड़कर लाया और बिजली के तार पर मारा तो मोहित अलग हुआ। मोहिल की मौके पर मौत हो गयी। राहगीरों की भीड़ लग गयी। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सुबह छह बजे मौके पर पहुंच गए। इधर सूचना मिलने पर मृतक के पिता ब्रहमपाल परिवार वालों के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने विद्ययुत सब स्टेशन पर सिपाही भेजकर लाइन बंद कराई। 

बताते है कि सुबह चार बजे के आस-पास हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गया होगा। मृतक मोहित पिता के साथ खेती में हाथ बटाता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। उसकी मां का नाम सर्वेशा देवी व दो भाइयों में छोटा था। उसकी तीन बहनें है। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। 

जेई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 
 थाना क्षेत्र के गांव जिराऊ निवासी ब्रहमपाल सिंह ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उसका पुत्र मोहित सुबह पांच बजे गांव जिराऊ से अपनी बहन की ससुराल हरिहरपुर थाना कटरा अपने साथी मुनेंद्र के साथ बाइक से जा रहा था। नहरोसा व चित्ती गांव के बीच सड़क पर 11 हजार बिजली की लाइन का तार टूटा पड़ा था। 

बिजली के तार में बाइक तथा उसका पैर उलझ गया और उसके बेटे की करंट लगने से मौत हो गई। उसका साथी झटके से दूर जाकर गिरा। उनका आरोप है कि बिजली का तार टूट जाने से लाइन बंद नहीं की गयी। आरोप है कि बिजली विभाग के जेई की घोर लापरवाही है। सीओ सदर अमित चौरसिया ने बताया कि अज्ञात जेई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: ऑस्ट्रेलिया में था इंजीनियर बेटा, जालसाजों ने बीमार पिता से करा लिया बैनामा

 

 

संबंधित समाचार