बिजनौर: डंपर चालक ने एसडीएम की गाड़ी को मारी साइड, अवैध खनन की सूचना पर मौके पर जाते समय हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बिजनौर, अमृत विचार। नजीबाबाद में रेत-बजरी के अवैध खनन की सूचना पर मौके पर जा रहे एसडीएम के वाहन को डंपर चालक ने साइड मार दी। जिससे एसडीएम की गाड़ी मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। 

नजीबाबाद के गांव मथुरापुर मोर क्षेत्र में दो प्वाइंट पर रेत-बजरी के खनन की प्रशासन को शनिवार रात  सूचना मिली थी। जानकारी पर एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह राजस्व टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए। बताया जाता है कि शनिवार रात लगभग 10 बजे एसडीएम के वाहन ने क्षेत्र से गुजर रहे एक डंपर को रोकने का प्रयास किया, तो डंपर के चालक ने वाहन को तेज भगाते हुए एसडीएम के वाहन को साइड मार दी। हालांकि, एसडीएम और स्टाफ को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

उधर, एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने गाड़ी में डंपर की टक्कर होने से इनकार किया। एसडीएम का कहना है कि खनन क्षेत्र में जाते समय नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग पर अचानक अज्ञात वाहन गाड़ी को टक्कर मार गया। उस समय वे मोबाइल पर क्षेत्र के ग्रामीण प्रतिनिधि से बात कर रहे थे। प्रशासनिक टीम ने खनन क्षेत्र में पहुंचकर एक डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लिया।

ये भी पढे़ं- चंद्रशेखर आजाद के रूप में क्या यूपी को मिल गया दलित-मुस्लिम पॉलिटिक्स का नया 'नगीना' 

 

 

संबंधित समाचार