बदायूं: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख से ज्यादा का सामान जला...तीन बकरियों की जलकर मौत
विजय नगला/बिनावर, अमृत विचार। शॉर्ट सर्किट से टेंट हाउस के सामान में अचानक आग लग गई। हवा की वजह से आग की लपटें पड़ोस के अन्य तीन घरों तक जा पहुंची। जिससे तीन बकरियों की जलकर मौत हो गई जबकि एक युवक झुलस गया। ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सूचना पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों से पानी का छिड़काव करके आग पर काबू पाया गया।
थाना बिनावर क्षेत्र के गांव मोहम्मदी के उत्तर दिशा में प्रेम पाल पुत्र रामचंद्र का टेंट हाउस है। वह शादी समारोह में टेंट का सामान लगवाते हैं। सोमवार दोपहर उनके टेंट हाउस में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया और टेंट में रखे गद्दे, रजाई, प्लास्टिक की कुर्सियां, मेज, चांदनी से आग की ऊंची लपटें निकलने लगीं। आग देखकर ग्रामीणों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।
कुछ ही देर में टेंट हाउस के पड़ोस में रजिस्टर पुत्र रामचंद्र, झंडू पुत्र रामचंद्र, प्रेमवती पत्नी नन्हें लाल के घर में भी आग लग गई। घर में रखे गेहूं, चारपाई, कपड़े, बर्तन, भूसे के ढेर आदि जल गए। गांव में भगदड़ मची और अफरा-तफर मच गई। ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थाना बिनावर पुलिस अग्निशमन विभाग को सूचना देकर गांव पहुंची।
कुछ देर के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी गांव पहुंची। पानी की बौछार करके आग पर काबू पाया। तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया था। पेड़ में भी आग लगी। ग्रामीणों के अनुसार तकरीबन पांच लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। आग बुझाने के प्रयास में महेश पुत्र प्रेमपाल गंभीर रूप से झुलस गए। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव के प्रधान राकेश कुमार ने तहसील प्रशासन को जानकारी दी।
टेंट व्यापारी प्रेमपाल ने बताया कि उनके टेंट हाउस का पांच लाख रुपये का सामान जला है। हल्का लेखपाल जयराम ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है। गांव जाकर क्षति का आंकलन करके तहसील प्रशासन को अवगत कराया जाएगा।
ये भी पढे़ं- बदायूं: पहली पाली में 100 और दूसरी पाली में 98 परीक्षार्थियों ने छोड़ी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा
