बदायूं: पहली पाली में 100 और दूसरी पाली में 98 परीक्षार्थियों ने छोड़ी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जिले के तीन केंद्रों पर कराई गई बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 1046 परीक्षार्थी थे पंजीकृत

बदायूं, अमृत विचार। रविवार को जिले के तीन केंद्रों पर झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराई गई। गेट पर प्रवेश पत्र स्कैन करने के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र पर प्रवेश दिया गया। बायोमैट्रिक उपस्थिति लगवाई गई। परीक्षा सुचिता व शांतिपूर्ण, पारदर्शी और सकुशल रूप से संपन्न हुई। 

डीएम मनोज कुमार और बीएसए स्वाति भारती ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरों से कमरों की स्थिति देखी। पहली पाली में 1046 में से 946 परीक्षार्थी उपस्थित व 100 अनुपस्थित रहे जबकि दूसरी पाली में 948 उपस्थित और 98 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई। परीक्षा केंद्र के गेट पर परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र को स्कैन करके ही प्रवेश दिया गया। पहली पाली में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में पंजीकृत 350 में से 311 परीक्षार्थी उपस्थित व 39 अनुपस्थित रहे। एनएमएसएन दास पीजी कॉलेज में भी पंजीकृत 350 परीक्षार्थियों में 320 उपस्थित व 30 अनुपस्थित और श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में पंजीकृत 346 में से 315 परीक्षार्थी उपस्थित व 31 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 

दूसरी पाली में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में 311 उपस्थित व 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित, एनएमएसएन दास पीजी कॉलेज में 322 उपस्थित व 28 अनुपस्थित और श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में 315 अनुपस्थित व 31 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। डीएम मनोज कुमार ने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करके व्यवस्था देखी। सीसीटीवी कैमरों से कमरों की गतिविधि चेक की। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 प्रभावी रही। हर केंद्र पर प्रतिनिधि, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात रहा।

पहली पाली की ओएमआर शीट रखने को हुई परेशानी
परीक्षा केंद्र के कर्मचारी से पहली पाली की ओएमआर शीट रखवाने की मांग करते परीक्षार्थी।
परीक्षार्थियों ने पहली पाली में परीक्षा दी। दूसरी पाली की परीक्षा के लिए केंद्र के बाहर रुके। दूसरी पाली की परीक्षा में सम्मलित होने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो पहली पाली की ओएमआर शीट रखने के लिए परेशानी हुई। परीक्षा केंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने कहा कि कोई भी पेपर परीक्षा केंद्र नहीं जाएगा। जिसके चलते लोगों ने ओएमआर शीट अपने मोबाइल के साथ बाहर रखी।

ये भी पढे़ं- बदायूं: मामा के घर आई किशोरी को दुकान में बंधक बनाकर दुष्कर्म

 

संबंधित समाचार