बदायूं: मामा के घर आई किशोरी को दुकान में बंधक बनाकर दुष्कर्म
बदायूं, अमृत विचार। मामा के घर आई किशोरी को दो युवकों ने एक दुकान में बंधक बना लिया। एक युवक ने दुकान में बाहर से ताला डाल दिया जबकि दूसरे युवक ने किशोरी को दो घंटों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। किशोरी को तलाशते हुए पहुंचे उसके मामा, नाना-नानी ने किशोरी को दुकान में बंधक पाया। किशोरी को बंधनमुक्त कराया। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि कि 8 जून दोपहर लगभग दो बजे वह अपनी ननिहाल कोतवाली उझानी क्षेत्र के एक गांव में थी। वह सरकारी हैंडपंप पर मामा के गंदे कपड़े धोकर मौसी को देकर वापस हैंडपंप पर जा रही थी। पास में जनसेवा केंद्र के सामने पहले से ताक लगाए बैठे युवक ने किशोरी को जबरदस्ती पकड़ लिया और अपनी दुकान पर खींच लिया। जहां उसके साथ एक और युवक था। दोनों किशोरी के हाथ-पैर पकड़े और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। एक युवक ने दुकान पर बाहर से ताला लगा दिया।
एक युवक ने दो घंटों तक किशोरी के साथ गलत हरकत की और शारीरिक संबंध बनाए। वहीं काफी देर तक किशोरी घर नहीं पहुंची तो उसके मामा, नाना-नानी उसकी तलाश करने लगे। नाना ने दुकान में झांककर देखा तो किशोरी बंधक मिली। नाना ने किशोरी को दुकान से बाहर निकाला। आरोपी ने धमकी दी कि अगर पुलिस की कार्रवाई की तो परिवार को जान से मार देगा।
किशोरी ने उझानी पुलिस से शिकायत की लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते उसने एसएसपी से शिकायत करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उझानी के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं- बदायूं: हेलो, मैं इंस्पेक्टर अरुण बोल रहा हूं, दुष्कर्म में फंसे बेटे को बचाने को 40 हजार रुपये दो
