मैनहोल के खुले ढक्कन से टकराई बाइक, वृद्धा की मौत
सिर पर गंभीर चोट लगने से वृद्धा ने अस्पताल में तोड़ा दम
अमृत विचार, लखनऊ। आशियाना थाना अंतर्गत पकरी पुल से बंगला बाजार की तरफ बाइक से बेटे के साथ जा रही कंचन शर्मा (50) की मैनहोल के खुले ढक्कन से बाइक टकराने पर मौत हो गई। उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई थी। तत्काल उन्हें लोकबंधु अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां से महिला को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया। जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के मुताबिक, आलमबाग कोतवाली क्षेत्र निवासी कंचन शर्मा लोकबंधु अस्पताल में खाना पकाने का काम करती थी। रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे बेटे विश्वास शर्मा के साथ वह बाइक से घर की तरफ जा रही थी। तभी पकरीपुल से बंगला बाजार तरफ बढ़ने पर सड़क पर अंधेरा था। इसी बीच बाइक का पहिया मैनहोल के खुले ढक्कन से टकराया गया, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई।
बेटे ने बताया कि मां कंचन शर्मा का सिर फट गया था। उनके सिर से काफी खून बहने लगा। आनन-फानन वह मां को लेकर लोकबंधु अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। जहां कुछ घंटे बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला का पति एक प्रतिष्ठित स्कूल में बतौर इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत है। छोटा बेटा अभय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है।
पूर्व में भी खुले मैनहोल के ढक्कन में गिरने से बच्चे की हुई थी मौत
गौरतलब है कि 23 अप्रैल को जानकीपुरम थानाक्षेत्र अंतर्गत कबाड़ व्यापारी सैफुद्दीन के बेटे शाहरूख (08) की मैनहोल में गिरने से मौत हो गई थी। नगरनिगम, जलकल विभाग और स्थानीय पुलिस टीम ने करीब तीन घंटे के बाद रेस्क्यू कर बच्चे के शव को निकाला था। शाहरुख अपनी बहनों के साथ हनुमान जंयती पर एक पंडाल से प्रसाद लेने गया था।
ये भी पढ़ें -सुलतानपुर में पूर्व विधायक सोनू सिंह समेत दो ने किया सरेंडर, भेजे गए जेल
