बरेली: चिड़ियाघर का डीपीआर जल्द तैयार करें अफसर- वन मंत्री

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। मुख्य वन संरक्षक कार्यालय के सभागार में सोमवार को वन मंत्री एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जुलाई में वन महोत्सव के दौरान होने वाले पौधारोपण की तैयारियों की समीक्षा की। 

इसके साथ ही वह बरेली में चिड़ियाघर को लेकर भी गंभीर नजर आए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सीबीगंज में चिह्नित की गई जगह पर चिड़ियाघर बनाने के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।

वन मंत्री ने प्रदेश में 35 करोड़ पौधारोपण अभियान के तहत मंडल के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा बीडीए के सहयोग से हो रहे मयूर वन चेतना के पुनर्विकास को लेकर भी निर्देश दिए। हर घर तुलसी, घर-घर तुलसी कार्यक्रम कराने के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए। 

मिशन छाया के तहत रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, स्कूल कॉलेज व मार्गों के किनारे छायादार पौधों का रोपण करने पर विशेष बल दिया गया। बैठक में अपर मुख्य सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मनोज सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुधीर कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव संजय श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक मूल्यांकन एवं कार्य योजना सुनील चौधरी, मुख्य वन संरक्षक रोहिलखंड जोन विजय सिंह के अलावा बीडीए और नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: चोरी की बिजली से एसी चलाने वाले 12 उपभोक्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज

 

संबंधित समाचार