Bareilly News: चोरी की बिजली से एसी चलाने वाले 12 उपभोक्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

सुभाषनगर क्षेत्र में चेकिंग करती बिजली विभाग की टीम

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम ने सोमवार सुबह चेकिंग में 12 घरों में बिजली चोरी कर एसी चलाते हुए पकड़ा है। इन सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ एंटी थेफ्ट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सुभाषनगर में पिछले दिनों ओवरलोडिंग होने की वजह से बिजली संकट गहरा गया था। परेशान लोगों ने उपकेंद्र का घेराव किया था। चुनाव की वजह से बिजली विभाग ने चेकिंग बंद कर रखी थी। अब आचार संहिता खत्म होने के बाद बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान शुरू किया है। सोमवार सुबह एसडीओ अभिषेक कपासिया के निर्देश पर अवर अभियंता चंद्रमा प्रसाद ने सुभाषनगर क्षेत्र के नेकपुर, वीरभट्टी और बीडीए कॉलोनी में टीम ने 12 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। 

कई उपभोक्ता कटिया डालने के अलावा मीटर बाईपास कर बिजली चोरी कर रहे थे और एसी चला रहे थे। अधिशासी अभियंता अमित कुमार आनंद ने बताया कि बिजली चोरी पकड़ने के लिए अब अलग-अलग इलाकों में रोज मार्निंग रेड कर कार्रवाई की जाएगी, जिससे लाइन लॉस कम करके बेहतर बिजली आपूर्ति दी जा सके।

ये भी पढे़ं- बरेली: आसमान में छाए घने बादल...बारिश की संभावना, गर्मी से राहत मिलने के आसार

 

संबंधित समाचार