बरेली: डीएम रविंद्र कुमार ने हटाए एसडीएम नवाबगंज, अब मल्लिका को जिम्मेदारी
डीएम रविंद्र कुमार(फाइल फोटो)
बरेली, अमृत विचार: आचार संहिता खत्म होने के बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सोमवार को पहली ट्रांसफर-पोस्टिंग की है। उन्होंने एसडीएम नवाबगंज गोविंद मौर्य को हटाकर एसडीएम फरीदपुर न्यायिक बनाया है और एसडीएम न्यायिक नवाबगंज मल्लिका नैन को एसडीएम नवाबगंज बनाया गया है।
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक एसडीएम गोविंद मौर्य आईएएस की तैयारी कर रहे हैं और उन्हें परीक्षा देने जाना है। इसी वजह से उन्हें एसडीएम के पद से हटाकर फरीदपुर में एसडीएम न्यायिक बना दिया गया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: पूर्व विधायक सुल्तान बेग के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन का है मामला
