अयोध्या: एक ही रात तीन घरों में चोरी, लाखों के जेवरात व नकदी ले उड़े

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। खंडासा थाने के ग्राम इछोई में सोमवार रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। एक ही गांव के तीन घरों को चोरों ने निशाना बनाया है। इस वारदात में नब्बे हजार रुपए की नगदी समेत लाखों के आभूषण की चोरी बतायी जा रही है। भुक्तभोगी ने खंडासा थाने में घटना की तहरीर दी है।

थाना क्षेत्र के ग्राम इछोई पूरे पंडित निवासी अनूप कुमार शुक्ल  द्वारा खंडासा थाने में दी गई तहरीर में लिखा गया है कि सोमवार की रात करीब ढाई बजे बल्ली के सहारे छत पर चढ़े चोरों ने बल्ली लगाकर छत से नीचे मकान के अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया।

बताया कि चोरों ने घर के सभी कमरों का ताला तोड़कर जमकर लूटपाट किया। चोरों ने घर में रखे 90 हजार रुपए की नकदी सहित लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है। बताया कि चोरी के घटना की जानकारी रात में ही डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद सुबह खंडासा पुलिस को चोरी की तहरीर दी गई है। लेकिन सुबह साढ़े आठ बजे तक पुलिस नहीं पहुंची थी।

ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने गांव के ओम प्रकाश शुक्ला, नीरज शुक्ला व अनूप शुक्ला के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। तीन घरों में हुई चोरी में एक लाख रुपए से अधिक की नकदी व लाखों रुपए के आभूषण चोरी हुए हैं। खंडासा थानाध्यक्ष विवेक सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। खंडासा चौकी प्रभारी सुधीर त्रिपाठी को मौके पर भेजा गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: उमरी और तरबगंज थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, इटियाथोक SHO की भी गई कुर्सी, SP ने किया 10 थानाध्यक्षों की तैनाती में फेरबदल

संबंधित समाचार