लखनऊ: बिना टिकट वंदे भारत में चढ़े यात्रियों का वीडियो वायरल, आरपीएफ ने बाहर निकाला
लखनऊ, अमृत विचार। सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत में बिना टिकट यात्रियों के चढ़ जाने का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बड़ी संख्या में हरी टोपी पहने यात्री बिना टिकट ही चढ़ गए और यात्रा की तैयारी में थे। ये लोग खुद को भारतीय किसान यूनियन का कार्यकर्ता बता रहे थे। यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे अधिकारियों से की। इसके बाद आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और इन अनाधिकृत यात्रियों को ट्रेन बाहर किया।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता के अनुसार वंदे भारत का यह वायरल वीडियो लखनऊ जंक्शन का है। बीते नौ जून को देहरादून के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 6 से इस ट्रेन को रवाना होना था। चार बजे के बाद यह ट्रेन नंबर 22545 तय प्लेटफार्म पर पहुंची। वहां पर इसके दरवाजे खुले तो कई अनाधिकृत यात्री चढ़ गए। लखनऊ जंक्शन से यह ट्रेन देहरादून के लिए 5:15 बजे रवाना होती है। उस दिन भी इस ट्रेन को समय से ही रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि जब ट्रेन में अनाधिकृत यात्री थे, उसी समय किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया। अनाधिकृत यात्रियों को आरपीएफ ने ट्रेन से उतार दिया। किसी भी अनाधिकृत यात्री ने वंदे भारत से यात्रा नहीं की।
ये भी पढ़ें -बहराइच: परिवार के लोगों पर गिरी जर्जर दीवार, दो बालकों की मौत
