KGMU: 1000 करोड़ की फर्नीचर, उपकरण खरीद में नियमों की अनदेखी-सतर्कता विभाग को सौंपी जांच
लखनऊ, अमृत विचार। केजीएमयू समेत अन्य मेडिकल कॉलेजों में उपकरण और फर्नीचर खरीद में गड़बड़ी का आरोप लगा है। पर्चेज कमेटी ने तीन कंपनियों से खरीद कराई थी। आरोप है कि एक हजार करोड़ से अधिक की खरीद में नियमों को अनदेखी की गई है। शिकायत में शासन ने जांच सतर्कता विभाग के अधिकारी रामचंद्र चौधरी को सौंपी है। जानकारों का मानना है कि इसमें पर्चेज कमेटी सदस्य समेत कई अफसरों गाज गिर सकती है।
केजीएमयू की पर्चेज कमेटी ने वर्ष 2016 में राजकीय मेडिकल कॉलेज व उससे संबद्ध अस्पतालाें में उपकरण व फर्नीचर खरीदा था। एक हजार करोड़ से अधिक के उपकरण, फर्नीचर तीन फर्म से लिए गए। आरोप है कि नियमों की अनदेखी कर टेंडर को शार्टलिस्ट कर दिया गया। शासन के निर्देश पर सतर्कता विभाग ने केजीएमयू कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद को पत्र भेजकर पर्चेज कमेटी सदस्यों के नाम, नियुक्ति, वर्तमान पता तीन कार्यदिवस में मांगा है। सतर्कता विभाग के जांच अधिकारी को मामले की जांच सौंपी गई है। केजीएमयू कुलसचिव अर्चना ने पूरी रिपोर्ट बनाकर सतर्कता विभाग को भेजी दी गई है।
ये भी पढ़ें -श्वेता हत्याकांड: पिता, सौतेली मां और बहन पर हत्या की एफआईआर दर्ज, पूछताछ जारी
