श्वेता हत्याकांड: पिता, सौतेली मां और बहन पर हत्या की एफआईआर दर्ज, पूछताछ जारी   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। धानेपुर थाना क्षेत्र के तुलसीरामपुरवा गांव में हुए श्वेता हत्याकांड के मामले में पुलिस ने मृतका के नाना की तहरीर पर उसके पिता, सौतेली मां व सौतेली बहन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी मां-बाप को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।‌

तुलसीराम पुरवा गांव की रहने वाली 21 वर्षीय श्वेता शुक्ला की सोमवार की आधी रात उसके घर में गला रेत हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतका के पिता राजेश शुक्ला ने अपने ही दो सगे भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया था। राजेश का कहना था की जमीन बंटवारे के विवाद को लेकर उसके दोनों भाइयों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी और इसी रंजिश के चलते सोमवार की रात दोनों ने उनकी बेटी बेटी श्वेता का गला रेत डाला। राजेश की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित किए गए दोनों भाइयों को हिरासत में लिया था लेकिन कुछ ही देर बाद इस मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब मृतका श्वेता के ननिहाल वालों ने थाने पहुंचकर राजेश शुक्ला और उसकी पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगा दिया।‌ मृतका के मामा विनय मिश्रा का आरोप था कि राजेश की दूसरी शादी होने के बाद उसकी पत्नी श्वेता को प्रताड़ित करती थी। इस प्रताड़ना से परेशान होकर वह लोग श्वेता को अपने घर लेकर चले गए थे बेटा अधिकतर समय अपने ननिहाल में ही रहती थी। 10 दिन पहले आरोपी राजेश श्वेता को जबरदस्ती अपने घर ले आया था। 

विनय का आरोप है कि सोमवार की रात श्वेता के पिता राजेश उसकी सौतेली मां और उसकी सौतेली बहन तीनों ने मिलकर श्वेता की गला रेत कर हत्या कर दी और अपने सगे भाइयों पर हत्या का आरोप लगा दिया ताकि बाद में सुलह समझौता कर मामले को रफा दफा किया जा सके।  मामले में पुलिस ने मृतका के नाना बृज बिहारी मिश्रा की तहरीर पर उसके पिता राजेश शुक्ला, सौतेली मां किरन शुक्ला व सौतेली बहन खुशी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने राजेश शुक्ला व किरन को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ में जुटी है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: चिनहट कोतवाली के दारोगा समेत पांच पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

संबंधित समाचार