T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को नौ विकेट से हराकर सुपर-8 में बनाई जगह 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नॉर्थ साउंड (एंटीगा)। ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को नौ विकेट से हराकर टी-20 विश्व कप के 'सुपर-8' में अपनी जगह पक्की कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए नामीबिया को मात्र 72 रन पर ढेर कर दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 5.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। 

ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श क्रमशः 34 और 18 रन बनाकर नाबाद रहे। जोश हेजलवुड ने नामीबिया के सलामी बल्लेबाजों माइकल वैन लिंगेन और निको डेविन को आउट किया। ऑस्ट्रेलिया लेग स्पिनर एडम जंपा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 12 रन देकर चार विकेट झटके, जिससे नामीबिया टीम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई। गेरहार्ड इरास्मस ने नामीबिया के लिए 43 गेंदों पर 36 रन बनाये। 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: पाकिस्तान ने कनाडा को सात विकेट से रौंदा, मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने खेली जुझारु पारी

संबंधित समाचार