चाहे जहां जाओ कुछ नहीं होगा लेखपाल ने सभासदों को दी धमकी! 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

श्रावस्ती, अमृत विचार। भिनगा नगर पालिका क्षेत्र के सभासदों ने कस्बा लेखपाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए डीएम से मिलकर लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई व नगर से हटाने की मांग की है। नगर पालिका परिषद भिनगा के सदस्यों ने जिलाधिकारी कृतिका शर्मा को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कस्बे का लेखपाल संतोष कुमार यादव आम जनमानस की आय जाति निवास बनाने में बगैर पैसे लिए काम नहीं करता है। जब उससे कोई बात की शिकायत की जाती है तो उसका कहना है कि हमें सारे अधिकारियों की व्यवस्था करनी पड़ती है इसके साथ-साथ जनपद में आने वाले सभी वीआईपी लोगों की ब्वस्था की जिम्मेदारी मेरी ही है। अगर हम पैसे नहीं लेंगे तो कैसे काम चलेगा आप लोग चाहे जहां जाएं कुछ नहीं होगा। 

सदस्यों ने जिलाधिकारी को यह भी बताया कि संतोष कुमार लेखपाल कई प्राइवेट लोगों को अपने साथ लगाए हुए हैं और खुलेआम पैसे की वसूली करवाता है। सदस्यों ने उसे जिलाधिकारी से तत्काल हटाने की मांग की है और यह भी बताया कि अगर लेखपाल को हटाया नहीं जाता है तो हम लोग धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। इस मौके पर सभासद शाहजहां रजिया मैनुद्दीन अहमद सीताराम सहित कई सभासद मौजूद थे।

ये भी पढ़ें -संतकबीरनगर: नाबालिग के दुष्कर्मी से धनघटा पुलिस की हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली

संबंधित समाचार