नृशंस हत्याकांड : आशनाई में हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
चचेरे भाई की पत्नी से अवैध संबंध बना हत्या का कारण, आलोक की लाश धड़ से दूर सिर कटी मिली थी
सुलतानपुर, अमृत विचार। आलोक कुमार की नृशंस हत्याकांड का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है। गांव के ही रिश्ते में चचेरे भाई की पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाने पर उसने गला काटकर आलोक की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय के जरिए जेल भेज दिया है।
बीते रविवार की शाम नगर कोतवाली क्षेत्र के अफलेपुर निवासी आलोक कुमार घर से निकला था। सोमवार की सुबह उसका सिर कटा शव धम्मौर थाना क्षेत्र के बिकना गांव में मिला था। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर विधिक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। तहरीर पर धम्मौर थानाध्यक्ष तरुण कुमार पटेल ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। मंगलवार की सुबह परिजनों ने युवक का शव लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर स्थित अमहट में रख राजमार्ग जाम कर दिया। एसडीएम सदर ठाकुर प्रसाद के आश्वासन पर माने परिजन युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, घटना के खुलासे के लिए स्वाट प्रभारी धीरेंद्र कुमार, धम्मौर थानाध्यक्ष तरुण कुमार पटेल हमराहियों के साथ लगे थे। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र ने मामले का खुलासा किया।
पुलिस के मुताबिक मृतक आलोक कुमार का गांव के ही संदीप कुमार की पत्नी से बातचीत होती थी। संदीप कुमार ने आलोक को बात करने से मना किया था। लेकिन वह नहीं माना तो उसने आलोक को ठिकाने लगाने के लिए रविवार को फोन कर अमहट बुलाया। वहां से उसे अपने साथ लेकर धम्मौर अपने ननिहाल चला गया। जहां उसने आलोक को शराब पिलाया। आलोक जब नशे में हो गया तो उसे खेत में ले जाकर अपने नाना शिव प्रसाद के साथ ईंट से उसकी हत्या कर गला काट दूसरी जगह फेंक दिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपने घर चले गए थे। स्वाट टीम व धम्मौर थाने की पुलिस ने दोनों को आलाकत्ल ईट, चाकू, धुली हुई शर्ट व गमछे के साथ गिरफ्तार कर लिया। अरुण चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 24 घंटे के अंदर घटना के सफल अनावारण के लिए आईजी रेंज द्वारा पुलिस टीम को 25 हज़ार के ईनाम से पुरस्कृत किया गया है। अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया, जहां से जेल भेजने की कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़ें: NHM: संविदाकर्मियों को घर के पास मिले तैनाती, संघ ने मिशन निदेशक को लिखा पत्र
