टनकपुर: बिना चालक ढलान पर दौड़ पड़ी पिकअप, बाल-बाल बचे लोग 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

टनकपुर/ लोहाघाट, अमृत विचार। लोहाघाट थाने के नजदीक बड़ा हादसा होते- होते बचा। पिकअप बगैर चालक के ढलान में आगे बढ़ गई और कई जगह टक्कर मारने के बाद दीवार से टकरा गई। बड़ा नुकसान तो किसी तरह टल गया, लेकिन इलाके में कुछ देर के लिए हड़कंप मचा रहा।

लोहाघाट थाने के पास विभाग के निर्माणाधीन भवन में निर्माण सामग्री लेकर पिकअप जीप आई थी। चालक हयात सिंह ने जीप को ढलान पर खड़ा कर दिया और टायर पर पत्थर आदि भी ठीक से नहीं लगाए। इस कारण ढलान में खड़ी जीप एकाएक तेजी से आगे चल दी।

जीप थाने के पास एक पेड़ व पुलिस की चीता मोबाइल विंग की बाइकों से टकराने के बाद दीवार से भिड़ गई। थाना भवन के भीतर काम कर रहे पुलिस कर्मी तेज आवाज से काम छोड़ बाहर निकल आए। वहीं भवन निर्माण में लगे मजदूर और राहगीरों ने भी इधर-उधर दौड़ कर अपने को बचाया।

तसल्ली की बात इतनी रही कि वाकये के वक्त स्कूल के बच्चे नहीं गुजर रहे थे और थाने के बाहर भी कोई नहीं था। इससे बड़ा हादसा टल गया। थाना प्रभारी चेतन रावत ने बताया मेडिकल में चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। उस वक्त चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार