आगरा: IPS जे. रविंद्र गौड़ की बड़ी कार्रवाई, 7 दरोगा समेत 30 पुलिसकर्मी निलंबित, कई पर घूस मांगने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस कमिश्नरेट में बुधवार को सात दरोगा समेत 30 पुलिसकर्मियों को एक साथ निलंबित कर दिया। 30 में से 16 पुलिसकर्मियों पासपोर्ट रिपोर्ट लगाने के लिए घूस मांगने का आरोप है। अन्य पर सटोरिया से सांठगाठ, न्यायिक कार्य और विवेचना में लापरवाही समेत अन्य आरोप हैं।

साथ ही निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों में पांच साइबर सेल के हैं। इनमें गुटबाजी का आरोप था। निलंबित करने से पुलिस विभाग में उथल पुथल मची हुई है।

बता दें, इन पुलिसकर्मियों को पुलिस आयुक्त की फीड बैक सेल ने चिन्हित किया था। कार्रवाई से बुधवार रात को हुई विभाग में खलबली मच गई। पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड ने चुनााव से पहले बीट पुलिस अधिकारी (बीपीओ) प्रणाली लागू की थी।

बीपीओ को निर्देश थे कि पासपोर्ट रिपोर्ट, चरित्र प्रमाण पत्र के बदले में घूस नहीं लेगा। बीपीओ और दरोगा की कार्यप्रणाली जानने को फीड बैक सेल बनाई थी। यहां तैनात पुलिसकर्मियों को आवेदकों और पीड़ितों को फोन करके उनका फीड बैक लेंगे।

यह भी पढ़ें- आगरा में महिला ने फंदे से लटककर दी जान, भाई ने लगाया हत्या का आरोप 

संबंधित समाचार