लखनऊ: बकरा बाजार में बढ़ी चहल-पहल, कई बकरे बने आकर्षण का केन्द्र
लखनऊ, अमृत विचार। गोमती तट पर बकरों के बाजार में शुक्रवार को चहल-पहल बढ़ गई। बकरों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई, बाजार में चहल-पहल बढ़ने लगी है। बाजार में 51 हजार रुपये का बकरा देखने को मिला। गुरुवार को सबसे महंगा बकरा 22 हजार रुपये का था।
बाजार में 51 हजार रुपये मूल्य का बकरा लेकर आये लतीफ़ ने बताया कि उन्होंने अपने बकरे की कीमत 51 हजार रुपये तय की है। यह कीमत बकरे की कद काठी और शक्ल के मद्देनजर रखी गई है। बकरा बाजार में आने वाले पहली ही नजर में इस बकरे की तरफ खिंचे चले आते हैं लेकिन दाम सुनकर वह दूसरे बकरों की तरफ बढ़ जाते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति इस बकरे के करीब जाता है वह अपने मालिक लतीफ़ के कंधे पर पांव रखकर खड़ा हो जाता है।
गोमती तट पर बकरों का बाजार सजा है लेकिन कई बकरा व्यापारी कुड़िया घाट, नीबू पार्क और गोमती बंधे पर अपने बकरों के साथ मौजूद हैं और ग्राहकों के साथ बातचीत में लगे हैं।
ये भी पढ़ें -राजधानी के शूटर्स ने डीएम से की मुलाकात, मदद का मिला आश्वासन
