राजधानी के शूटर्स ने डीएम से की मुलाकात, मदद का मिला आश्वासन
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के शूटर्स ने जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार से शुक्रवार को मुलाकात की। इन सभी शूटर्स ने 13 जून को अयोध्या हुए में प्री- स्टेट चैंपियनशिप में लखनऊ का प्रतिनिधित्व राज्य स्तर पर किया था। जिसके बाद इन्होंने 22 मेडल हासिल किए। लखनऊ का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग चैंपियनशिप के अंतर्गत विख्यात करने वाली हिमानी सिंह भी मुख्यमंत्री द्वारा रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं इस मुलाकात के दौरान वह भी बच्चों के साथ थी। वहीं जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को आश्वासन दिया कि उनके साथ पूरी तरह से खड़े हैं।
इन बच्चों को मिला है मेडल
-शौर्यवर्धन वर्मा - 3 गोल्ड,1 सिल्वर
- स्वर्णा चंद्रा - 3 गोल्ड , 1 सिल्वर
- हंशिका सिंह- 2 गोल्ड ,सिल्वर
- शताक्षी सिंह- 2 गोल्ड , 1 सिल्वर
- तन्वी सिंह- 1 सिल्वर
-मधु त्रिपाठी- 1 गोल्ड
- देवराज त्रिपाठी - 1 सिल्वर
-अदम्य शाही- 1 ब्रांज़
- अभय यादव- 1 सिल्वर-
नीरज कुमार- 1 सिल्वर
ये भी पढ़ें -फीडिंग इंडिया के सहयोग से छात्रों को निःशुल्क भोजन करायेगा अतुल्य विकास फाउंडेशन
