Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर जाने वाली कई ट्रेनों के बदले रहेंगे रूट

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में आज से बदले रूट से चलेंगी ट्रेनें

कानपुर, अमृत विचार। शनिवार को वाया सेंट्रल स्टेशन होकर जाने वाली कई ट्रेन बदले हुए रूट से जाएंगी। यह निर्णय रेलवे ने मालखेड़ी महादेवखेड़ी के बीच चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते लिया है। कुछ ट्रेन निरस्त भी रहेंगी। 

लोकमान्य तिलक टर्मिनल कानपुर सेंट्रल 04152 एक्सप्रेस 15, 22 और 29 जून को खंडवा, इटारसी, बीना, झांसी होकर जाएगी। इसी रूट पर 21 जून को कानपुर सेंट्रल लोकमान्य तिलक टर्मिनल 04151, 18 व 25 जून को लोकमान्य तिलक प्रयागराज 01045, 19 व 26 जून को प्रयागराज लोकमान्य तिलक टर्मिनल 01046 , 19 व 26 जून को बेंगलुरु प्रयागराज 04132, 16, 23 व 30 जून को प्रयागराज बेंगलुरु 04131 एक्सप्रेस, 21 व 28 जून को लोकमान्य तिलक टर्मिनल सूबेदारगंज 04116 एक्सप्रेस, 20 व 27 जून को सूबेदारगंज लोकमान्य तिलक टर्मिनल 04115 जाएंगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: CMO ऑफिस के पीछे महिला का मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका, चेहरा जलाया गया

 

संबंधित समाचार