Kanpur Ring Road: पैकेज-4 का काम अगले माह से होगा शुरू, 70 प्रतिशत भूमि का हुआ अधिग्रहण, इतने करोड़ रुपये का दिया गया मुआवजा...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। रिंग रोड के पकैज-04 का निर्माण कार्य अगले माह से शुरू होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 70 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण कर लिया है। शेष 10 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण कार्य पूरा होते ही एनएचएआई निर्माण कार्य शुरू कर देगा। 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 93.20 किलोमीटर लंबी रिंग रोड की परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए 5 पैकेजों में विभाजित किया है। वर्तमान में पैकेज-1 का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। रिंग रोड के 23.325 किलोमीटर लंबे पैकेज-1 में मंधना से सचेंडी और पैकेज-4 में मंधना से रमईपुर तक 24.559 लंबी सड़क बनाने का जिम्मा राज कंस्ट्रक्शन को दिया गया है। 

मंधना से सचेंडी तक पैकेज -1 में 18 प्रतिशत काम पूरा 

पैकेज-1 में 18 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। तीन अंडरपास बनाए जा चुके हैं। तीन रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) और एक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही दो फ्लाईओवर बनाने के लिए डिजाइन का काम अंतिम चरण में चल रहा है। परियोजना निदेशक अमन रोहिला ने बताया कि 23.325 किलोमीटर लंबे पैकेज-1 में अभी 11.45 किलोमीटर हिस्से पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। 

शेष भाग में मिट्टी भराई के साथ समतलीकरण का काम किया जा रहा है। पैकेज-4 में भूमि अधिग्रहण के लिए शासन से 593 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। इस राशि से 70 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण कार्य पूरा करके 372 करोड़ रुपये मुआवजा वितरित किया जा चुका है। इस माह के अंत तक 10 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का काम पूरा करते ही अगले माह से निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: इरफान सोलंकी को सजा दिलाने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कार; इतने रुपये का मिलेगा इनाम...

 

संबंधित समाचार