लखनऊ: गर्मी बढ़ा रही गुस्सा, घबराहट और बेचैनी, एंजायटी अटैक के शिकार हो रहे लोग, सरकारी अस्पतालों में मरीज बढ़े

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। भीषण गर्मी में लोग एंजायटी अटैक के शिकार हो रहे हैं। उन्हें चिड़चिड़ापन, उत्तेजना, गुस्सा, घबराहट, सांस लेने में तकलीफ, बेचैनी, अनियंत्रित धड़कन की दिक्कत हो रही है। सरकारी अस्पतालों के मानसिक रोग विभाग की ओपीडी में पहुंचने वालों में से 50 फीसदी ऐसे ही मरीज हैं।

बलरामपुर अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ. सौरभ अहलावत का कहना है कि गर्मी के चलते लोगों में एड्रिनल और कार्टिसोल हार्मोन का स्तर बढ़ रहा है। इससे लोग उत्तेजित, गुस्सैल, घबराहट और बेचैनी आदि लक्षण के साथ ओपीडी में आ रहे हैं। हर रोज करीब 150 मरीज आ रहे हैं। इनमें आधे रोगी 25-40 वर्ष की उम्र वाले होते हैं।

लोग हार्ट अटैक समझ रहे

डॉ. सौरभ का कहना है कि एंजायटी अटैक में दिल की धड़कन बढ़ना, पसीना आना, बैचनी आदि के लक्षण होते हैं। लोग इसे दिल की बीमारी समझ कर पहले कार्डियोलॉजिस्ट के पास जा रहे हैं। सिविल अस्पताल में मनो चिकित्सक डॉ. दीप्ती सिंह ने बताया कि दिन व रात में गर्मी से लोगों में एंग्जायटी की समस्या बढ़ रही है। ओपीडी में एंग्जायटी अटैक के औसतन 15 से 20 मरीज आ रहे हैं। इनमें महिलाएं अधिक हैं। लोकबंधु अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि ऐसे लक्षणों वाले रोजाना करीब 20-25 मरीज आ रहे हैं।

लक्षण

  1. घबराहट होना
  2. दिल की धड़कन का बढ़ना
  3. पसीना आना
  4. चिड़चिड़ाहट
  5. कमजोर
  6. शरीर में पानी की कमी होना

बचाव

  • धूप से बचें
  • गर्मी में लगातार काम न करें
  • पानी पीते रहे
  • हल्का भोजन करें
  • बीपी नियंत्रित रखें

यह भी पढ़ें:-ग्रामीण बिजली फीडर पर शहरी दर से बिलिंग का आदेश जनता की कमर तोड़ने की साजिश: अखिलेश यादव

संबंधित समाचार