बदायूं: शेखूपुर चौकी इंचार्ज और मूसाझाग के दो सिपाही लाइन हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

एसएसपी ने दो निरीक्षक, 9 उपनिरीक्षक और एक सिपाही के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव

बदायूं, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार एसएसपी ने दो निरीक्षक, 9 उपनिरीक्षक और एक सिपाही के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। शेखूपुर चौकी इंचार्ज और मूसाझाग में तैनात दो सिपाहियों को लाइन हाजिर किया है। पूर्व में किया गया एक उपनिरीक्षक का स्थानांतरण निरस्त हुआ है।

थाना मूसाझाग के निरीक्षक नरेंद्र सिंह को वजीरगंज का निरीक्षक अपराध, पुलिस लाइन के निरीक्षक कृष्ण सिंह राणा को अपराध शाखा भेजा है। इनके अलावा सिविल लाइन कोतवाली की पुलिस चौकी शेखूपुर के इंचार्ज उपनिरीक्षक राजीव चौहान को पुलिस लाइन और दातागंज कोतवाली के उपनिरीक्षक रामपाल सिंह को शेखूपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। कोतवाली उझानी की कछला पुलिस चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक हरवीर सिंह को कोतवाली बिल्सी और जरीफनगर थाने के उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह को कछला चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। 

रोडवेज चौकी इंचार्ज अशोक कुमार सिंह को थाना जरीफनगर भेजा गया और सहसवान के उपनिरीक्षकम सुशील कुमार को रोडवेज पुलिस चौकी का इंचार्ज बनाया है। थाना उसावां के उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार को छह सड़का पुलिस चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। पूर्व में नई सराय से छह सड़का किया गया उपनिरीक्षक अनिल कुमार राणा का स्थानांतरण निरस्त हुआ है। 

इनके अलावा पुलिस लाइन के जाहिद हुसैन को थाना मूसाझाग, जाकिर अली को थाना वजीरगंज, प्रमोद कुमार को थाना उसावां भेजा गया है। थाना मुजरिया के सिपाही जयमोहन को थाना फैजगंज बेहटा स्थानांतरित किया है। मूसाझाग थाने के सिपाही प्रमोद कुमार व जिया उर रहमान को लाइनहाजिर किया गया है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: साझे में पेट्रोल पंप लगवाने के नाम पर 14.12 लाख रुपये की धोखाधड़ी, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार