मैनपुरी: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में कोहराम
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के भोगांव क्षेत्र में सोमवार को तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार महानंदपुर गांव निवासी संजीव कुमार का पुत्र यश (8) और अंकित (11) साथी बच्चों के साथ तालाब में नहाने के लिए गए थे। वहीं बच्चों की मौत की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया।
नहाने के दौरान अंकित और यश गहराई में चले गए और डूबने लगे। साथ नहा रहे साथियों ने जब दोनों को डूबते हुए देखा तो वह लोग तालाब से बाहर निकल कर मदद के लिए चीखते हुए भाग निकले। जानकारी होने के बाद बालकों के परिजन व ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। जब तक दोनों बालकों को बाहर निकाला गया तब तक अंकित की मौत हो चुकी थी और यश की स्थिति नाजुक थी। बाद में उसकी भी मौत हो गयी।
