बरेली: LLB-LLM और M.Ed की प्रवेश परीक्षाएं आगे बढ़ीं, अब इस डेट को होंगी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा और भर्ती परीक्षा 2024 की वजह से रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एलएलबी, एलएलएम और एमएड की प्रवेश परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ा दी है। 7 जुलाई को होने वाली परीक्षाएं अब निर्धारित समय सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक 1 से 2:30 बजे तक होंगी।

कुलसचिव संजीव कुमार के मुताबिक एलएलबी और एलएलएम की परीक्षा सुबह पहली पाली और एमएड की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी। तीनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 4992 पंजीकरण हुए हैं। एलएलबी में सीटों के सापेक्ष पांच गुना से अधिक पंजीकरण हुए हैं।

प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण 18 मई से 17 जून तक हुए। एलएलबी की प्रवेश परीक्षा सिर्फ बरेली कॉलेज की 320 और केजीके कॉलेज की 300 सीटों के लिए हो रही है। दोनों कॉलेजों की 620 सीटों पर प्रवेश के लिए 17 जून तक 3516 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

इसी तरह एलएलएम की विश्वविद्यालय परिसर की 90, स्वामी शुकदेवानंद लॉ कॉलेज शाहजहांपुर की 20, कृष्णा कॉलेज ऑफ लॉ बिजनौर की 20 और हाकिम मेहताबुद्दीन हाशमी कॉलेज लॉ कॉलेज अमरोहा की 20 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। एलएलएम की 150 सीटों के लिए 759 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके अलावा एमएड की विश्वविद्यालय परिसर की 50 और हिंदू कॉलेज मुरादाबाद की 50 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। इन सौ सीटों के लिए 717 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।

बरेली कॉलेज में बीएससी जीव विज्ञान में सबसे अधिक आवेदन
बरेली कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अब तक करीब सात हजार पंजीकरण हो गए हैं। इनमें सबसे अधिक जीव विज्ञान की 720 सीटों के लिए 1595 पंजीकरण हुए हैं। ऐसे में इसकी मेरिट काफी हाई जाएगी। वहीं बीए की 1840 सीटों के सापेक्ष 2784 पंजीकरण हुए हैं।

बीएससी गणित और बीकॉम में सीटों से कम पंजीकरण हुए हैं, जिसमें बीकॉम की 1040 सीटों के सापेक्ष सिर्फ 795 और बीएससी गणित की 840 सीटों के सापेक्ष सिर्फ 568 पंजीकरण हुए हैं। आने वाले दिनों में सीटों की संख्या तक पंजीकरण होना मुश्किल लग रहा है। इसके अलावा बीबीए में 409, बीसीए में 468 और बीकॉम ऑनर्स में 244 पंजीकरण हुए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: सीओ मीरगंज की बढ़ेंगी मुश्किलें, पीड़ित भट्ठा मालिक के बयान दर्ज...जानिए मामला

संबंधित समाचार