BJP की स्पेशल-40 का मंथन जारी, UP में हार के पीछे तलाशे जा रहे 26 सवालों के जवाब 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। अपने पूरे आत्मविश्वास के साथ बीते लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी को चुनाव परिणामों में अपेक्षित सफलता नहीं मिली है। पार्टी को महज 33 सीट पर जीत दर्ज करने का मौका मिला है। अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से 40 सदस्यों की स्पेशल टीम बनाई गई है। ये टीम यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों की समीक्षा कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल टीम विधानसभावार ख़ास 26 सवाल पार्टी प्रत्याशी, स्थानीय प्रभारी, कार्यकर्ताओं से पूछ रही है। जिससे हार के कारणों का सटीक अंदाजा लगाया जा सके। टीम की तरफ से प्रत्याशी की कमजोरी, विपक्ष की ताकत, जनता में प्रत्याशी और पार्टी की छवि व रुझान, भितरघात जैसे सवालों के जरिये असलियत पता लगाने का काम किया जा रहा है। गौरतलब है कि स्पेशल 40 की टीम आगामी 24 जून को अपने रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेगी। 

यूपी में भाजपा करेगी बड़ी सर्जरी!
उत्तर प्रदेश के सन्दर्भ में लोकसभा चुनावों में हार के बाद पार्टी के भीतर बड़ी कार्रवाई की सुगबुगाहट है। जहाँ एक तरफ पश्चिमी यूपी से आने वाले भाजपा के दो बड़े नेताओं पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। तो वहीँ दूसरी तरफ ऐसे बयानवीरों पर भी कार्रवाई की तयारी है जिनके बयानों से जनता में पार्टी के प्रति गलत सन्देश गया। पार्टी में अंदरखाने भितरघातियों को लेकर भी उचित एक्शन लेने का काम आने वाले दिनों में किया जा सकता है। 

अयोध्या सीट की हो रही समीक्षा 
भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा मलाल यूपी में फैजाबाद सीट न जीत पाने का है। राममंदिर का निर्माण और श्रीरामलला की प्राणप्रतिष्ठा के बाद भी भाजपा को इस सीट पर अपेक्षित सफलता नहीं मिली। अयोध्या में हुई हार को लेकर भाजपा यूपी चीफ भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल ने मोर्चा संभाला है और लगातार विधानसभावार इसकी समीक्षा कर रहे हैं। बुधवार को मिल्कीपुर और रुदौली की समीक्षा की गई, जिसके बाद अब बीकापुर और अयोध्या की समीक्षा का दौर जारी है। जबकि कल रुदौली व दरियाबाद विधानसभा की समीक्षा बैठक होगी। 

ये भी पढ़ें - अकबरनगर में सभी निर्माण ध्वस्त, कई सुविधाएं विकसित करेगी सरकार-विस्थापितों को किया गया शिफ्ट       

संबंधित समाचार