रुद्रपुर: सड़क हादसे में सिडकुल कर्मी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। मंगलवार की देर शाम ड्यूटी से घर लौट रहे सिडकुल कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवक की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से गांव मुड़वारा बहेड़ी बरेली व हाल निवासी दूधिया नगर का रहने वाला 38 वर्षीय मुकेश पाल अपने परिवार के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि रोजमर्रा की भांति वह सिडकुल कंपनी से ड्यूटी पर जा रहा था और जैसे ही टुकटुक से उतरकर सड़क पार कर रहा था। अचानक अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी और फिर फरार हो गया।

आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।

संबंधित समाचार