बरेली: योग शपथ में प्रदेश में रुहेलखंड विश्वविद्यालय रहा सबसे आगे

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों की ओर से ली जा रही ऑनलाइन योग शपथ में रुहेलखंड विश्वविद्यालय पहले स्थान पर रहा है। विश्वविद्यालय ने 146559 लक्ष्य के सापेक्ष 211805 लोगों को ऑनलाइन शपथ दिलाई। विश्वविद्यालय ने लक्ष्य के सापेक्ष 144 प्रतिशत ऑनलाइन शपथ दिलाईं। वहीं अयोध्या विश्वविद्यालय सिर्फ 24 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर सबसे पीछे 12वें नंबर पर रहा।

राज्यपाल के निर्देश पर 12 से 18 जून तक अभियान चलाया गया। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने अधिक से अधिक शपथ के लिए परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने पर ऑनलाइन शपथ का सर्टिफिकेट जरूरी कर दिया था। इसकी वजह से विश्वविद्यालय सबसे आगे निकल गया। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने कहा कि राजभवन के निर्देश पर आयोजित योग प्रतिज्ञा कार्यक्रम में पूरे दिल से भाग लेकर, हमने अपने छात्रों और व्यापक समुदाय के बीच योग की परिवर्तनकारी शक्ति के लिए गहरी अभिरुचि पैदा करने का लक्ष्य रखा।

ये भी पढ़ें- बरेली: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने क्षय रोगियों को वितरित किया पोषण आहार 

संबंधित समाचार