Bareilly news: एयरफोर्स की चारदीवारी के पास बन रहीं पांच अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

35 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनियों का हो रहा था निर्माण

बरेली, अमृत विचार। एयरफोर्स की चारदीवारी के आसपास बन रहीं पांच अवैध कालोनियों पर बृहस्पतिवार बीडीए ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इन कॉलोनियों को बिना नक्शा पास कर बसाया जा रहा था।

भोजीपुरा के भूड़ा गांव के पास एयरफोर्स की दीवार से सटाकर बड़ा बाईपास के किनारे फकीरा खां लगभग पांच बीघा क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी का निर्माण करा रहे थे। इसी क्षेत्र में सुल्तान खां और दरोगा सिंह भी लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी बसा रहे थे। बीडीए की प्रवर्तन टीम ने दोनों काॅलोनी के निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया और सड़क को भी खोद डाला।

इसके अलावा अलताफ अहमद लगभग 12 बीघा और मास्टर कुशल चार बीघा और मास्टर फिरोज चार बीघा में अवैध कॉलोनी का निर्माण करा रहे थे। इसे भी बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। प्रवर्तन दल में बीडीए के अधिशासी अभियंता प्रवर्तन योगेन्द्र कुमार, सहायक अभियंता अनिल कुमार, हरीश चौधरी और अवर अभियंता रमन अग्रवाल आदि रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: युवक को भारी पड़ी सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

संबंधित समाचार