Kanpur News: पांडु नदी में डूबे किशोर का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी, परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर, अमृत विचार। पनकी थानाक्षेत्र के मर्दनपुर गांव स्थित पांडु नदी में डूबे दो किशोरों में से एक का शव शुक्रवार को साढ़ थानाक्षेत्र में शव नदी किनारे झाड़ियों में मिला। शव की शिनाख्त दबौली निवासी कृष्णा उर्फ प्रियांशु के रुप में हुई। वहीं लापता दूसरे किशोर की तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी है। कृष्णा के शव की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मूलरूप से आजमगढ़, रऊनापार थानाक्षेत्र निवासी सत्य नारायण चतुर्वेदी दबौली में किराए के मकान में पत्नी अन्नू देवी, बेटी राधा व बेटे कृष्णा उर्फ प्रियांशु (14) के साथ रहते है। घर से कुछ दूरी पर कन्नौज के तिर्वा निवासी फैक्ट्री कर्मचारी संदीप मिश्रा पत्नी ममता, व बेटे आयुष (12) के साथ रहते हैं। उनकी दो बेटियों की शादी हो चुकी है।
संदीप ने बताया कि गुरुवार को वह फैक्ट्री गए हुए थे। दोपहर में बेटा आयुष साइकिल से अपने हमउम्र साथी निशांत व हिमांशु के साथ घर से निकला था। चारो साथी मर्दनपुर स्थित एकता पार्क के पास से गुजरी पांडु नदी में नहाने पहुंच गए थे। नहाने के दौरान आयुष व प्रियांशु अधिक गहराई व तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गए। सूचना पर पहुंची गुजैनी व पनकी पुलिस ने खोजबीन शुरू की, लेकिन देर रात तक दोनों किशोरों का कोई पता नहीं चला।
शुक्रवार को पनकी पुलिस ने एक बार फिर तलाश शुरू कराई, जिसके बाद सुबह करीब 11 बजे साढ़ थानाक्षेत्र में नदी के किनारे झाड़ियों में प्रियांशु का शव फंसा मिला। इकलौते बेटे की मौत की सूचना मिलते ही पिता सत्य नारायण बदहवास हो गए। मां अन्नू व बहन राधा बेसुध होकर गिर पड़ी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाया। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि नदी में डूबे दूसरे किशोर आयुष की तलाश के लिए गोताखोरों की टीमें लगी हुई, तलाश की जा रही है।
