भीमताल: बैलों को लगा करंट, नहीं काटी लाइट, जेई ने टाला तो एसडीओ का नहीं उठा फोन
भीमताल, अमृत विचार। भीमताल विद्युत विभाग के अधिकारियों की गैर जिम्मेदार बयानबाजी और कार्यप्रणाली पर अब ग्रामीण भी आंदोलन की राह में हैं। मामला पिनसिला पिनरौ से संबंधित है। क्षेत्र के प्रभावित काश्तकार गोकुल चंद्र के मुताबिक 22 जून को पिनशेला (पिनरो) भीमताल में वह अपने खेत में बैल लेकर मक्का की बुवाई कर रहे थे। कुछ देर जुताई के बाद दोनों बैल ट्रांसफार्मर के पास अचानक करंट के कारण गिर पड़े।
घटना के बाद उन्होंने बिजली घर पे फोन करके लाइट काटने की गुजारिश की। जिसके बाद भी विभाग ने बिजली नहीं काटी। उसके बाद 1912 में फोन करके लाइट काटने की प्रार्थना की गई तो वहां से फोन करके बताया गया की जेई बोल रहे हैं कि जहां पर ट्रांसफार्मर लगा है वो जमीन आपने बिजली विभाग को दी है।
आप उस खेत को छोड़ दें। बिजली विभाग की तरफ से लाइट नहीं काटी जायेगी..,उसके बाद शंकर ने खुद जेई से बात कर लाइट 10 मिनट बंद करने की गुजारिश की, लेकिन जेई ने एसडीओ को फोन करने को बोल दिया। एसडीओ ने फोन नहीं उठाया। ग्रामीण के मुताबिक जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो उन्होंने विधायक राम सिंह कैड़ा को फोन कर सारी घटना बताई। विधायक ने तुरंत विभागीय अधिकारियों से बात कर लाइट काटने को बोला। गोकुल चंद्र ने बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जताकर तुरंत ट्रांसफार्मर हटाने की मांग की है।