बाराबंकी: कार में लगी आग, व्यापारी ने कूदकर बचाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

देवा/ बाराबंकी, अमृत विचार। एक आलू व्यापारी की कार में अचानक आग लग गई। कार चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जबतक फायर ब्रिगेड पहुंचती, तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी।

जहांगीराबाद क्षेत्र के ग्राम मेढिया फार्म निवासी शिवशंकर वर्मा आलू का कारोबार करते हैं। सोमवार की सुबह करीब 10 बजे वह अपने घर से देवा के लिए कार से आ रहे थे। तभी जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम खंदौली के पास उनकी कार अचानक बंद हो गई और इंजन के पास से धुआं निकलने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटों ने कार को अपनी आगोश में ले लिया और कार धूं-धूं कर जलने लगी। कार जलती देख शिव शंकर वर्मा ने कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। आलू व्यवसाई शिवशंकर वर्मा ने बताया कि कार की वायरिंग में शार्ट सर्किट होने से आग लगने का शक है। इसमें उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।

ये भी पढ़ें -Video: बहराइच में नाबालिग पोती को डराने के लिए पूर्व डीजीसी पर की थी फायरिंग-रिश्तेदार ही निकला आरोपी

संबंधित समाचार